[fatehpur] - फोटो संख्या एवं परिचय 17-37-27
थरियांव। हाइवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बुधवार की सुबह साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने हादसा करने वाले डीसीएम और चालक को पकड़ा है।
थरियांव थाना क्षेत्र के नवइया गांव निवासी दिवंगत रामदुलारे का बेटा रामसनेही लोधी (45) सुबह छोटे बेटे रोशन (14) के साथ खागा गए थे। दोनों अलग-अलग साइकिल में प्याज की बोरी लादकर लौट रहे थे। थरियांव पूर्वी बाईपास से गांव के मोड़ में मुड़ने लगे। तभी खागा से शहर की ओर जा रही डीसीएम ने रामसनेही को टक्कर
मार दी। हादसा देखकर बेटा रोशन चीख पड़ा। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। घायल को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने रामसनेही को मृत घोषित कर दिया। विश्राम को काफी चोटे आई हैं। घटना की सूचना पर एसएसआई सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी भानमती व बेटी सविता रो-रोकर बदहवास हो गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RJdl0wAA