[gonda] - माफियाओं से मिल 100 डायल के कर्मी करा रहे थे अवैध बालू खनन
अवैध खनन में डायल-100 के तीन सिपाही लाइन हाजिर
गोंडा। सभा गढ़ी और जबरनगर में मंगलवार को खनन माफिया ने राजस्व टीम पर हमला कर दिया था जिससे टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था।
इस मामले में जांच आगे बढ़ी तो राजस्व टीम को खदेड़ने में खनन माफिया के साथ डायल-100 के तीन सिपाही भी शामिल मिले। इसके बाद पुलिस कप्तान ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
मंगलवार को ग्राम सभा जबर नगर के मजरे लाला पुरवा में हो रहे अवैध बालू खनन का निरीक्षण करने पहुंची लेखपालों की टीम पर खनन माफिया ने जानलेवा हमला बोल दिया था।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Y_j5DQAA