[gonda] - 101 करोड़ से 5
101 करोड़ से 58 किमी टू लेन सड़क का होगा निर्माण
गोंडा। दर्जीकुआं-मनकापुर, सादुल्लानगर-गौराचौकी बभनान मार्ग सहित मनकापुर तहसील क्षेत्र में तीन सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है। 101 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इन तीन मार्गों की लंबाई करीब 58 किलोमीटर है।
इसमें डीएमबी मार्ग की निविदा भी हो गई है। इसका निर्माण नंबर के पहले सप्ताह से शुरू भी हो जाएगा। इससे बस्ती के डुमरियागंज से लेकर गोंडा मुख्यालय से जाने वाले लाखों लोगों का यातायात सुगम हो जाएगा।
गोंडा से दर्जीकुआं की दूरी करीब 11 किलोमीटर है। गोंडा-फैजाबाद मार्ग के दर्जीकुआं से मनकापुर होते हुए सादुल्लानगर-गौराचौकी-बभनान मार्ग क्षतिग्रस्त है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XAvzuwAA