[gorakhpur] - एक लाख परिवारों में अब भी शौचालय नहीं
एक लाख परिवारों में अब भी शौचालय नहीं
वर्ष 2012 में हुए बेस लाइन सर्वे में वंचित परिवारों की संख्या 2.34 लाख थी
वंचित परिवारों का शुरू हुआ सत्यापन, आधारकार्ड के साथ मोबाइल नंबर भी लिए जा रहे हैं
संतकबीरनगर। जिले को संपूर्ण रूप से ओडीएफ बनाने के लिए अभी कम से कम एक लाख घरों में शौचालय बनवाने होंगे। सात से 14 अक्तूबर तक चले विशेष अभियान के दौरान शौचालय विहीन एक लाख परिवार चिह्नित किए गए हैं। हालांकि अभी इन परिवारों का नए सिरे से सत्यापन शुरू कराया गया है। इसके लिए प्रत्येक परिवार का आधारकार्ड के साथ मोबाइल नंबर भी एकत्र किया जा रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/6zbXTAAA