[gorakhpur] - परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प की तैयारी शुरू
गोरखपुर। जिले के बदहाल परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प की तैयारी शुरू कर दी गई है। बुधवार को अवकाश होने के बावजूद डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने शहर के 22 विद्यालयों का निरीक्षण कर इमारत समेत सभी अन्य व्यवस्थाएं भी जांची। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर प्रथमेश कुमार, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह समेत कई अफसर मौजूद रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि जहां कहीं भी फ र्श, पेयजल, शौचालय व अतिरिक्त कक्ष बनाने की जरूरत है वहां तत्काल काम शुरू करा दिया जाए।
उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि जो विद्यालय प्राइवेट जगहों पर संचालित है उनके लिए जमीन की तलाश की जाए। हाल ही में गोरखपुर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री ने शहर के कुछ परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया था कि किसी भी दशा में जर्जर इमारतों में कक्षाएं संचालित न हों। सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं हों और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारी जाए। प्राथमिक विद्यालय, जटेपुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्कूल के आस-पास रह रहे सौ गरीब परिवारों का सर्वे करा कर उन्हेें आवास उपलब्ध कराने को कहा।...
फोटो - http://v.duta.us/pS_fsAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BwUPXwAA