[guna] - डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चार अब भी फरार
|
Gunanews
गुना @मोहर सिंह की रिपोर्ट....
सिटी कोतवाली के तहत ट्रैफिक चौकी से करीब 50 मीटर दूर एबी रोड पर हुई डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है। वारदात को 7 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। 29 दिन में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है और चार अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
दरअसल 19 और 20 सितंबर की रात में इंदौर से तृप्ति शर्मा डायलिसिस कराने के बाद रेलवे स्टेशन से अपने घर पति अमित शर्मा के साथ माथुर कालोनी जा रही थीं। जयस्तंभ चौराहा से पहले आरोपी विशाल शर्मा और उसके साथियों ने उनको रोक लिया। उनके साथ मारपीट कर डकैती को अंजाम दिया।...
फोटो - http://v.duta.us/8zPG1gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/atKJ_gAA