[guna] - विवादित जिला संयोजक को किया रिलीव
|
Gunanews
गुना@ मोहर सिंह लोधी की रिपोर्ट....
महिला अधीक्षक का शोषण करने के मामले में आरोपों से घिरे जिला संयोजक आरएस परिहार को कलेक्टर विजय दत्ता ने रिलीव कर दिया है। उनके स्थान पर विभाग का प्रभारी संयोजक डिप्टी कलेक्टर केएल यादव को बनाया है।
प्रभारी संयोजक ने गुरुवार से कार्यालय में अपना काम भी शुरू कर दिया है। पूर्व संयोजक परिहार पर महिला अधीक्षक ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें एक अधीक्षक को जेल भी जाना था। संयोजक लंबे समय तक गुना से गायब रहे और बाद में सुप्रीम कोर्ट से राहत लेकर संयोजक के पद पर आसीन हो गए।...
फोटो - http://v.duta.us/7IO_QAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/50NmBAAA