[gwalior] - 10 वाहन,150 जवान एक साथ पहुंचे यहां,लोगों में मचा हडक़ंप
ग्वालियर। आने वाले चुनाव में गड़बड़ी न हो इसलिए पुलिस ने एक्सरसाइज शुरू की है,बुधवार को बीएसएफ की बटालियन के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर इरादे जाहिर किए कि चुनाव में शांति बिगाडऩे की कोशिश करने वालों को शंट किया जाएगा। ताकत दिखाने की शुरुआत उन इलाकों से की जहां २ अप्रैल को एससी,एसटी एक्ट को लेकर उत्पात भडक़ा था। करीब 10 वाहनों के काफिले के साथ 150 जवानों के फोर्स ने थाटीपुर से मार्च की पैदल शुरुआत की।
कुम्हरपुरा, साठ फुटा रोड होकर मार्च वापस थाटीपुर लौटा, फिर मुरार के बारादरी, सदर बाजार में घूम कर खुला संतर पहुंचा। यहां से फोर्स वाहनों में सवार हो गया। फिर सात नंबर चौराहे से पिटों पार्क होकर गोला का मंदिर के संवेदनशील इलाकों में घूमा। इस दौरान पुलिस के साथ बीएसएफ के जवान भी मौजूद थे।...
फोटो - http://v.duta.us/oaSaJAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/1JrdlAAA