[gwalior] - dandiya festival 2018 : खनके डांडिया,थिरके कदम,दिखा उल्लास का महारास
ग्वालियर। पान बहार डांडिया महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को हर एक प्रतिभागी के चेहरे पर उत्साह, उमंग और उल्लास नजर आया। रिंग के अंदर सैकड़ों पार्टिसिपेंट्स गरबा की धुन पर लय मिलाते हुए कदम थिरका रहे थे, तो ऑडियंस रिंग के अंदर आने के लिए अपने राउंड का इंतजार कर रही थी। अतिथि के रूप में कमिश्नर बीएम शर्मा और आईजी अंशुमन यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र मां काली का रौद्र रूप रहा। जीवाजी क्लब में आयोजित यह महोत्सव पत्रिका, पान बहार, जीवाजी क्लब और संस्कार ग्रुप की संयुक्त प्रस्तुति है। गुरुवार को आयोजन का अंतिम दिन होगा। थीम होगी ट्रेडिशनल ड्रेस और काला चश्मा।...
फोटो - http://v.duta.us/veFTvgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/F7djsgAA