[hamirpur] - दर्दनाकः किसान पर काल बनकर टूट पड़े 50 जानवर, देखते ही देखते रौंद डाला
यूपी के हमीरपुर जिले में अन्ना घूम रहे मवेशी किसानों के जान के भी दुश्मन बने हैं। बुधवार को खेत पर फसलों की रखवाली कर रहे अधेड़ को करीब 50 जानवरों ने रौंद दिया। जानकारी होने पर परिजन किसान को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकासी थाने के सुजगवां निवासी किसान कढोरा यादव (50) के पास करीब ढाई एकड़ जमीन है। खेती कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार सुबह वह खेत में खड़ी अरहर की फसल की रखवाली कर रहा था। सुबह करीब दस बजे उसके खेत में करीब 50 से अधिक अन्ना जानवर घुस आए। जानवरों के घुसने पर किसान जब भागने गया तो जानवरों ने भागते समय उसे रौंद दिया। इससे किसान के सिर में गंभीर चोर्टें आ गईं। खेत के समीप मौजूद किसान आनन-फानन उसे सीएचसी ले गए और परिजनों को सूचना दी।...
फोटो - http://v.duta.us/e1EovAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jKxHlQAA