[hamirpur-hp] - उपमंडल की खस्ताहल सड़कों पर पंचायत समिति भड़की
हमीरपुर। पंचायत समिति नादौन की बैठक बुधवार को पंचायत समिति नादौन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद पठानिया ने की। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला परिषद के उपाध्यक्ष चंदूलाल चौधरी और खंड विकास अधिकारी तविंद्र चनौरिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में 14वें वित्त आयोग के तहत विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया। पंचायत समिति सदस्यों ने विधानसभा क्षेत्र नादौन के तहत खस्ताहाल सड़कों पर नाराजगी जाहिर की। समिति ने लोनिवि से सड़कों को पक्का करने की मांग उठाई गई। बैठक में विशेष तौर पर ऐसी सड़कों को शामिल किया जा रहा है, जहां से एंबुलेंस से रोगियों को लेने और ले जाने की सुविधा बंद हो गई हो। बैठक के दौरान सरकार से आह्वान किया गया है कि सोलर लाइट आवंटन के लिए पंचायत समिति सदस्यों की सहभागिता 10 फीसदी तक निश्चित की जाए। इसके अलावा आयुष्मान भारत के अंतर्गत जागरूकता अभियान में पंचायत समिति सदस्यों का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया। शहर की सफाई व्यवस्था सही होने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ने भवन मालिकों को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी स्थानीय परिवार अपने मकान में प्रवासियों को ठहराता है तो उनके लिए शौचालय की व्यवस्था करें। किसानों को गेहूं और सब्जियों के बीज समय पर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/f1MIPwAA