[hamirpur-hp] - हमीरपुर खंड के तीन अस्पतालों में लैब सुविधा बंद
हमीरपुर। चिकित्सा खंड हमीरपुर के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लैब सुविधा बंद पड़ गई है। तीनों अस्पतालों में लैब तकनीशियन के पद खाली होने के चलते मरीजों के टेस्ट नहीं हो रहे। जिसके चलते मरीजों को मजबूरन निजी क्लीनिकों में जेब ढीली कर अपने टेस्ट करवाने पड़ रहे हैं। ब्लॉक के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नालटी, गलोड और सलौणी में सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से तीनों अस्पतालों में लैब तकनीशियन समेत अन्य खाली पदों को भरने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र इन खाली पदों को न भरा गया तो समस्त गांववासी सीएमओ कार्यालय और उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। नालटी से सेवानिवृत्त स्कूल के मुख्याध्यापक ज्ञान चंद शर्मा, धर्म चंद शुक्ला, जगन्नाथ, पुन्नू राम, कमल कौशल, दीनानाथ, प्रकाश चंद शर्मा, रोशन लाल, हंसराज शर्मा और विनोद का कहना है कि नालटी अस्पताल के अधीन नालटी खास, ब्राहलड़ी, जंगल रोपा, बाड़ी फरनोल और नेरी समेत आधा दर्जन ग्राम पंचायतें आती हैं। लेकिन, अस्पताल में ब्लड, मधुमेह, यूरिन समेत अन्य कोई भी लैब टेस्ट नहीं हो रहे। अस्पताल में तीन चिकित्सक हैं। लेकिन, एक चिकित्सक को बीते एक साल से सीएमओ कार्यालय में तैनात कर दिया है। वर्तमान में अस्पताल में एक महिला चिकित्सक और एक दंत चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। जबकि, सीनियर लैब तकनीशियन का पद भी काफी समय से खाली है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र खाली पदों को नहीं भरा तो आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील गौतम का कहना है कि नालटी, सलौणी और गलोड़ में खाली पदों के बारे में स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना समय-समय पर भेजी जाती है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4Ot6MgAA