[hanumangarh] - राजस्थान की ये लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही हुई खत्म, दर्दनाक अंत सुन आंखों में आ जाएंगे आंसू
संगरिया/ हनुमानगढ़। क्षेत्र के ग्राम चकप्रतापनगर में फ्यूज़ लगाते वक्त करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। संगरिया के निजी चिकित्सालय में इलाज के लाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी एक माह पूर्व ही शादी हुई थी। घर में परिजनों सहित पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे। मृतक के बड़े भाई बलकरण सिंह खोसा ने बताया कि गांव के वार्ड 9 निवासी छोटा भाई गुरदीपसिंह (28) पुत्र बूटासिंह गांव में मोटर वाइंडिग व बिजली रिपेयरिंंग का मिस्त्री था। संगरिया में एक दुकान पर काम करता था।...
फोटो - http://v.duta.us/JBTNUwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_vwFfAAA