[haridwar] - फुटबाल सिनियर वर्ग में गुरुदत सदन विजेता
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय में आयोजित विजयादशमी क्रीड़ा प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। जूनियर क्रिकेट में रामदेव सदन ने गुरुदत्त सदन पर 20 रन से रोमांचक मैच में जीत हासिल की। क्रिकेट में सीनियर वर्ग में गुरुदत्त सदन ने रामदेव सदन को आठ विकेट से हराकर मैच जीता। फुटबाल सीनियर वर्ग में गुरुदत्त सदन ने दयानंद सदन को दो गोल से हराकर मैच जीता।
कब्बडी जूनियर में रामदेव सदन की टीम विजयी और दयानंद सदन टीम उपविजेता रही। कब्बडी सीनियर में दयानंद सदन विजयी और श्रद्धानंद सदन उपविजेता रहे। 400 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में परिवेंद्र ने प्रथम, खुशहाल ने द्वितीय और गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर जूनियर दौड़ में सागर आर्य प्रथम, अभिमन्यु द्वितीय तथा विक्की तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ में वंश दुबे प्रथम, अतुल चौहान द्वितीय तथा शिवम तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में सचिन चौहान प्रथम, अमन कुमार द्वितीय और गौरव यादव तृतीय रहे। वॉलीबाल प्रतियोगिता में दयानंद सदन प्रथम और श्रद्धानंद सदन द्वितीय रहे। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में ध्रुव पाल प्रथम, धीरज द्वितीय और आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। एक पैर की दौड़ में अंकुश प्रथम, अर्जुन द्वितीय और तनुज तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में हर्ष चौहान प्रथम, हर्ष कुमार द्वितीय और तथा दिव्यांशु तृतीय स्थान पर रहे। मुख्याधिष्ठाता डा. दीनानाथ एवं डा. नवनीत परमार ने विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक, ट्राफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अशोक आर्य, लोकेश सिंह, वेदपाल आर्य, अमित कुमार, राज कमल, विजय कुमार, दीप कमल, अशोक कुमार, अमर सिंह, बृजेश सिंह, गौरव शर्मा, लोकेश शास्त्री, वेदपाल सिंह, अमित कुमार, धीरज दत्त कौशिक, टीकम सिंह, अशोक कुमार, विजय कुमार, धर्म सिंह आदि मौजूद थेे। संचालन डा. योगेश शास्त्री ने किया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/k3metgAA