[haryana] - किसान के बेटे ने तीरंदाजी में जीता पदक, यूथ ओलंपिक में पहली बार देश को दिलाई चांदी
अर्जेंटिना में 4 से 18 सितम्बर तक आयोजित यूथ ओलम्पिक गेम्स किसान के बेटे ने कमाल का प्रदर्शन किया है. हिसार के गांव उमरा के आकाश मलिक ने तीरंदाजी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा मे रजत पदक जीता है. इससे पहले सीनियर या जूनियर किसी भी यूथ ओलंपिक में भारत ने तीरंदाजी में रजत पदक नहीं जीता था.
यूथ ओलंपिक में तीरंदाजी में भारत का यह दूसरा पदक है. 2014 नानजिंग यूथ ओलिंपिक में अतुल वर्मा ने तीरंदाजी में कांस्य पदक जीता था. किसान के बेटे आकाश फाइनल में अमेरिका के ट्रेनटॉन कोल्स से 6-0 से हार गए. भारत के अब तक इस टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण, नौ रजत और एक कांस्य पदक हो गए हैं....
फोटो - http://v.duta.us/Hm43DAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YmK1nAAA