[haryana] - रोडवेज की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, बिना बस जनता बेबस
हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बिना बस जनता बेबस नजर आ रही है. बसों न चलने से लोग यहां-वहां भटकने को मजबूर हैं. रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. पहले ये हड़ताल दो दिन चलनी थी, लेकिन रोडवेज कर्मचारियों ने इस हड़ताल को दो और दिन बढ़ा दिया है, जिससे जनता को परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
हरियाणा सरकार द्वारा सख्ती किए जाने और प्रोबेशन वाले चालकों और कंडक्टरों की सेवाएं समाप्त करने जैसे कदम उठाने का भी हड़ताली कर्मचारियों पर असर नहीं हुआ है. आज भी बसें नहीं चल रही हैं. कुछ जगहों पर बिना कंडक्टर के कुछ बसें चलाई गईं. सिरसा में पुलिसकर्मी भी बस चलाते देखे गए....
फोटो - http://v.duta.us/GC7fsQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4K1d_QAA