[haryana] - सिरसा में पराली जलाने पर 7 किसानों को जुर्माना, 4 ने भरा, 3 को नोटिस जारी
पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ अब कृषि विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कृषि विभाग ने पराली जलाने वाले 7 किसानों पर जुर्माना किया है जिनमे से 4 किसानों ने अपना जुर्माना भर दिया है जबकि 3 किसानो को जल्द जुर्माना भरने का नोटिस भी जारी कर दिया है.
कृषि विभाग के एसडीओ सुखदेव कंबोज ने बताया कि पराली जलाने वाले 7 किसानों पर जुर्माना लगाया गया है जिनमे से 4 किसानो ने 10 हजार रुपये भर दिए है बाकि 3 किसानों को जुर्माना भरने का नोटिस जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी, साथ ही सुखदेव कंबोज ने किसानों को पराली नहीं जलाने की अपील भी की है....
फोटो - http://v.duta.us/BNFBhgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/dnehOwAA