[hazaribagh] - पूर्व मंत्री देवदयाल नहीं रहे, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज, मुख्यमंत्री सहित राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताया शोक
हजारीबाग : राज्य के पूर्व कृषि मंत्री देवदयाल कुशवाहा का बुधवार दोपहर 1.15 बजे रांची के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया़ वे 82 वर्ष के थे. पैतृक आवास झुमरा के तिलैया शमशान घाट में गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शोक व्यक्त करते हुए जिला के उपायुक्त को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टी का निर्देश दिया है़
इधर निधन की सूचना मिलते ही हजारीबाग सहित उनके पैतृक आवास में शोक की लहर दौड़ गयी़ झुमरा स्थित आवास में उनके समर्थक और सगे-संबंधी जुटने लगे़ स्व कुशवाहा की पत्नी लोचनी देवी, भाई प्रभु दयाल, जर्नादन देव, बंशीधर, पुत्र प्रकाश दयाल, तापेश्वर दयाल, बेटी विमला देवी, तारा देवी समेत पूरा परिवार शोकाकुल है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0oG8OgAA