[himachal-pradesh] - कांगड़ा की धरती पर ही बनेगी सैंट्रल यूनिवर्सिटी: सीएम जयराम
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में पंहुचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में जनता की समस्याएं सुनी और प्रेस वार्ता में सैंट्रल यूनिवर्सिटी के सवाल पर बोले कि कांगड़ा की धरती पर ही बनेगी, इसमे संदेह ना करें.
वहीं उन्होने विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने के मामले में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ व सक्षम हैं, जो भी अप्रिय घटनाएं घटित हो रही हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन कानून अपना काम कर रहा है.
आने वाले समय में और भी मजूबत करने का प्रयास किया जाएगा. प्रदेश सरकार पर दलित विरोधी नीति अपनाने का आरोप पर पूछे सवाल में सीएम बोले सबसे ज्यादा सांसद और विधायक भाजपा के पास हैं....
फोटो - http://v.duta.us/6PcMywAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SEaYnwAA