[himachal-pradesh] - फर्जी शादी मामला: आरोपी महिलाएं जमानत के लिए पहुंची कोर्ट, मिली राहत
फर्जी शादियां करवाने वाले गिरोह पर मंडी जिला पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. इधर, पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 420 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की. उधर, गिरोह के सदस्य जमानत के लिए कोर्ट की शरण में पहुंच गए. कोर्ट ने फिलहाल, आरोपियों को 23 अक्तूबर तक अंतरिम जमानत दे दी है और साथ ही लोगों से शादियों के नाम पर ऐंठे गए पैसों को वापिस करने की हिदायत भी दी है. अगर पैसे वापिस नहीं किए जाते तो फिर अंतरिम जमानत रद्द भी हो सकती है.
ये है मामला
बीते 4 अक्तूबर को समैला गांव निवासी सुरेश कुमार ने एसपी मंडी को शिकायत सौंपी थी कि उससे शादी के नाम पर 50 हजार ऐंठे गए और दुल्हन दो दिन रहने के बाद फरार हो गई. इस लड़की की शादी सुरेश कुमार से करवाई गई उसी लड़की की शादी पास के गांव के ही एक अन्य युवक से भी करवाई जा रही थी और उससे भी 35 हजार रूपए ऐंठ लिए गए....
फोटो - http://v.duta.us/ZcEkdgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AGgKCgAA