[himachal-pradesh] - बर्फबारी को लेकर MC शिमला ने तैयारियों की शुरू, मशीनरी के लिए टैंडर निकाले
बर्फबारी के दौरान राजधानी वासियों और पर्यटकों को असुविधा न हो इसके लिए निगम प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निगम प्रशासन ने इस बार अक्टूबर में ही बर्फबारी से निपटने के लिए मशीनरी, लेबर और क्रैशर सेंड के लिए टैंडर जारी कर दिए हैं, ताकि समय रहते सभी तैयारियां पूरी हो सके.
निगम ने 14 लाख रुपए के टैंडर निकाले हैं, इनमें 5 लाख रुपए बर्फबारी को हटाने के लिए मशीनरी को हायर करने, साढ़े चार लाख रुपए लेबर और चार लाख रुपए की क्रैशर सैंड खरीदने के लिए खर्च किए जाएंगे.
निगम प्रशासन ने फिलहाल इन्हें तीन माह के लिए हायर किया है, लेकिन बर्फबारी अधिक समय रहने की सूरत में इनकी सेवाओं को आगे भी जारी रखा जा सकता है....
फोटो - http://v.duta.us/leZExwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/f3v_UwAA