[himachal-pradesh] - रोहतांग टनल में कभी नहीं बत्ती गुल, लाहौल घाटी भी होगी रोशन
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति को 12 महीने शेष विश्व के साथ जोड़ने के उद्देश्य से जिस रोहतांग टनल का निर्माण किया जा रहा है, वह अब बिजली के आदान-प्रदान का माध्यम भी बनेगी. हिमाचल सरकार के ऊर्जा विभाग ने इस दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने दी.
उन्होंने बताया कि लाहौल स्पीति में काफी पॉवर प्रोजैक्ट हैं और जिनसे काफी मात्रा में बिजली उत्पादन होता है. लेकिन माध्यम न होने के कारण इस बिजली को यहां से बाहर नहीं लाया जाता. अभी रोहतांग से होकर एक लाइन बिछाई गई है, जोकि भारी बर्फबारी के कारण प्रभावित होती रहती है. ऐसे में ऊर्जा विभाग ने एक प्रपोजल तैयार किया है, जिसके तहत रोहतांग टनल से 66केबी की लाइन को बिछाया जाएगा....
फोटो - http://v.duta.us/qutXoQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/TcsW2gAA