[himachal-pradesh] - शराब पीकर HRTC बस चला रहा ड्राइवर गिरफ्तार, सवारियों की सूझबूझ से बची कईं जानें
शराब के नशे में धुत्त होकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के ड्राइवर को बस चलाना महंगा पड़ा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. नशे की वजह से बस हादसे का शिकार हो सकती थी. लेकिन सवारियों की सूझबूझ से अनहोनी बच गई.
मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का है. जांच के दौरान अल्कोसेंसर में 158 एमजी अल्कोहल की मात्रा आरोपी ड्राइवर के ब्लड में पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सोलन डिपो की एक बस बीती रात सिरमौर के राजगढ़-टौंडा वाया खैरी रूट से जा रही थी. बताया जा रहा है कि राजगढ़ से 20 किलोमीटर दूर खैरी पहुंचने के बाद जब यह बस यहां से टोंडा रूट पर चली तो कुछ सवारियों को चालक पर शक हुआ....
फोटो - http://v.duta.us/LxNxxgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/hnRhowAA