[himachal-pradesh] - शशि थरूर के बयान पर बोले अनुराग, 20 राज्यों में सरकार गंवाकर कांग्रेस को हिंदुओं की आई याद
हिमाचल प्रदेश के ऊना में भाजपा का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग गुरुवार को संपन्न हो गया. लोकसभा के मुख्य सचेतक अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती और जीत के टिप्स दिए.
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के ‘गुड हिन्दू बैड’ हिन्दू के बयान पर तंज कसते हुए इसे सुर्ख़ियों में रहने की आदत बताया. उन्होंने कहा कि 20 राज्यों में सरकार गँवाने के बाद कांग्रेस को हिंदुओं की याद आई है, इसीलिए वह मंदिर को मुद्दा बना रहे हैं.
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती सीएम जयराम ठाकुर के समर्थन में खुलकर सामने आए. सत्ती ने कांग्रेस विधायक सतपाल रायज़ादा को लाशों पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी....
फोटो - http://v.duta.us/2znufwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/PTdGXwAA