[hoshangabad] - आधा सैंकड़ा मतदान केंद्रों में एक दरवाजा
इटारसी. विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां चालू कर दी हैं। प्रशासन का पूरा फोकस मतदान केंद्रों को निर्वाचन आयोग के मानक के हिसाब से तैयार कराने पर है। इटारसी शहर में करीब आधा सैंकड़ा मतदान केंद्र ऐसे सामने आए हैं जो निर्वाचन आयोग के मानक के हिसाब से नहीं हैं जिनमें अब बदलाव होगा।
मतदान केंद्र सूची में 50 केंद्र गड़बड़ - सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर इटारसी शहर और ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे मतदान केंद्रों की सूची तैयार कराई है जिनमें मतदान केंद्रों में सिंगल दरवाजा है। सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को जो सूची मिली है उसमें अकेले इटारसी शहर में करीब ५० केंद्र ऐसे हैं जिनमें एक ही दरवाजा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ मतदान केंद्रों पर यही हालत मिलने की जानकारी है।...
फोटो - http://v.duta.us/eG76HwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3WhX8gAA