[indore] - क्यूएस ब्रिक्स यूनिवर्सिटी रैकिंग में आइआइटी इंदौर ने मारी बाजी, मिली ये रैंक
आशीष रघुवंशी इंदौर. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) इंदौर ने क्यूएस ब्रिक्स यूनिवर्सिटी रैकिंग 2019 में 18 वां स्थान हासिल किया है। हालांकि वल्र्ड रैंकिंग में टॉप 50 में भी जगह नहीं बना सका। हाल ही में जारी हुई वल्र्ड रैकिंग में संस्थान का 97 वां स्थान रहा। पिछले माह टाइम्स हायर एजुकेशन वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग इंडिया में आइआइटी ने सेकंड रैंक लाकर सबको चौंकाया था। दुनिया के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी करने वाले क्यूएस ने पहली बार भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है। क्यूएस की सूची में भारतीय यूनिवर्सिटी रैंकिंग आइआइटी मुंबई को पहला, आइआइएससी बेंगलूरु को दूसरा और आइआइटी मद्रास को तीसरा स्थान मिला है। आइआइटी इंदौर का ओवरऑल स्कोर 44 रहा। इस रैंकिंग में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और साउथ अफ्रीका) की यूनिवर्सिटीज शामिल थीं। टॉप-5 में चार यूनिवर्सिटीज चीन की हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/VR2SZwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/gdZrXAAA