[jabalpur] - पेशी पर जाते ही हमलावर की हालत बिगड़ी, अस्पताल में मौत
जबलपुर। दो नर्सिंग छात्राओं के कमरे में घुसकर उन पर हमला करने वाले आरोपित युवक रजनीश झारिया की विक्टोरिया अस्पताल में मौत हो गई। रजनीश की मौत पर परिजनों ने संदेश व्यक्त किया है। आरोप है कि युवक की मौत पुलिस की प्रताडऩा की वजह से हुई है। एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
होटल में ठहरी थीं छात्राएं
पुलिस के अनुसार कटनी स्थित एक नर्सिंग कालेज में पढने वाली 55 छात्राएं परीक्षा देने के लिए मंगलवार को जबलपुर आयी आई थीं। ये राइट टाउन स्टेडियम के पास एक होटल में ठहरी थीं। कटनी के अंतर्गत बरगवां निवासी 21 वर्षीय रजनीश झाारिया मंगलवार की रात यहां होटल में छात्राओं के मरे में पहुंच गया। एक छात्रा से उसकी पुरानी जान-पहचान थी।...
फोटो - http://v.duta.us/oDbzCQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/g-LpyQAA