[jabalpur] - बड़ी खबर: डीजल 2.5 रुपए महंगा, पेट्रोल ने भी लगाई ऊंची छलांग
जबलपुर। केंद्र और राज्य सरकार की 11 दिन पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दी गई राहत नाकाफी साबित हुई। इस दौरान डीजल ढाई रुपए और पेट्रोल सवा रुपए लीटर महंगा हो गया है। मंगलवार को पेट्रोल 86.22 और डीजल 77.32 रुपए लीटर मिला। पांच अक्टूबर को पांच-पांच रुपए की राहत के साथ 84.87 और 74.52 रुपए लीटर था। चार अक्टूबर को दोनों कीमत आसमान छू गई थीं। उस दिन ग्राहकों को पेट्रोल 89.96 और डीजल 79.69 रुपए लीटर मिल रहा था।
news facts
पेट्रोल भी सवा रुपए प्रति लीटर बढ़ा
डीजल की ऊंची छलांग, 11 दिन में ढाई रुपए महंगा
दामों के बढऩे से लोग अब फिर से सरकार को घेरने लगे हैं। उनका कहना है कि बजट बिगडऩे से बहुत परेशानी आ रही है। क्योंकि डीजल के दाम सीधेतौर पर आम आदमी पर पड़ता है। सब्जियां महंगी हो जाती हैं, आवागमन भी महंगा हो जाता है। ऐसे में सरकार को सख्ती के साथ निर्णय लेने की आवश्यकता है। नहीं तो इसके परिणाम आगामी चुनावों में देखने मिल सकता है।...
फोटो - http://v.duta.us/ETV4aAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/DByT8wAA