[jabalpur] - यहां 24 घंटे खुलती हैं शराब दुकानें, लगी रहती है भीड़
जबलपुर। नेताओं की बेदखली नहीं, कोई हंगामा, विरोध प्रदर्शन, धरना नहीं यानि कानून अपना काम कर सकता है। और ये सब संभव हुआ है। चुनाव आयोग की मेहरबानी से। जिसने आचार संहिता क्या लगाई, सारी नेतागिरी, भले ही थोड़े दिनों के लिए शांत हुई हो, पर लोगों के लिए अच्छी साबित हो रही है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने बुधवार रात दो शराब दुकानों में अचानक दबिश दी। जांच के दौरान दुकान में नियमित समय के बाद भी शराब की बिक्री के लिए शटर में छोटी खिडक़ी मिली है। वहीं, एक होटल में कुछ युवक शराब पीते पकड़े गए हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/ZEQ9KgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vtvx8gAA