[jabalpur] - MP election 2018: इन नेताओं ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, 300 से ज्यादा प्रकरण दर्ज
जबलपुर। सूबे में चुनावी बिगुल बज चुका है। निर्वाचन कार्यालय की स्पष्ट हिदायत के बावजूद नेता पद का लोभ और रुतबा नहीं छोड़ पा रहे हैं। किसी की लक्जरी कार की नंबर प्लेट में पद का रसूख झलक रहा है तो कोई पार्टी के चुनाव चिन्ह और हूटर आदि से रुतबा खींचने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने कमर कस ली है। जबलपुर में इस तरह के वाहनों और पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। जिले में अब तक इसके तीन सौ से ज्यादा प्रकरण सामने आए हैं।
330 प्रकरण बने
अपने वाहन पर पार्टी का चिन्ह, झंडा, हूटर और नम्बर प्लेट की जगह पद का नाम लिखने का चलन शहर में कुछ ज्यादा है। आचार संहिता के बाद भी इन्हें नहीं हटाने पर निर्वाचन कार्यालय ने इन पर कार्रवाई तेज कर दी है। परिवहन विभाग के साथ मिलकर की अब तक करीब 330 प्रकरण बनाए गए। हालांकि इनमें से एफआइआर केवल एक पर हुई। दूसरे तरह के प्रकरणों में 171 प्रकरण बनाए गए, इन सभी प्रकरणों में एफआइआर भी जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा कराई गई। इस तरह करीब 500 प्रकरण अब तक बने हैं उनमें करीब 180 में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।...
फोटो - http://v.duta.us/VZhl2AAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XuSl3QAA