[jaipur] - आदेशों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई तो सड़क पर उतरे रोडवेजकर्मी, बसों का कराया ठहराव बंद
जयपुर।
कलक्टर और परिवहन आयुक्त के आदेशों के बाद भी सिंधी कैंप बस स्टैंड के बाहर से निजी बसों की अवैध पार्किंग बंद नहीं होने और इससे रोडवेज की लगातार घट रही आय पर गुरूवार को रोडवेजकर्मियों का गुस्सा फूट गया। बसों की पार्किंंग बंद कराने के लिए रोडवेजकर्मी हाथों में डंडा लेकर सड़क पर आ गए। इतना ही नहीं बस स्टैंड के बाहर ही बैंच लगाकर निगरानी करने लगे।
घटना की भनक लगते ही पुलिस हरकत में आ गई। झगड़े की स्थिति पैदा ना हो। इसी को देखते हुए पुलिस ने बाद में लोक परिवहन, निजी बसों का संचालन और अवैध पार्किंग को दिनभर के लिए बंद कर दिया।...
फोटो - http://v.duta.us/b54BxAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fUnXgwAA