[jaipur] - ओबीसी स्टूडेट्ंस के लिए अच्छी खबर... अब इन्हें भी मिलेगी स्कॉलरशिप
जयपुर। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विद्यार्थियों के अच्छी खबर। जिनकी विद्यार्थियों के परिवारों की सालाना आय डेढ लाख रुपए है, अब उन्हें भी उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आय की सीमा में 50 फीसदी तक बढोतरी की है। इस नई आय सीमा का लाभ छात्र-छात्राओं को वर्तमान शैक्षिक सत्र में ही मिल सकेगा। दरअसल, मंत्रालय ने ओबीसी वर्ग की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति की नई गाइडलाइन जारी की है। यह गाइडलाइन इसी सत्र से प्रभावी होंगी।
गाइडलाइन के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को 15-20 दिन पहले ही निर्देश मिले हैं। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र माह के अंत तक भरने शुरू हो जाएंगे। इस साल ओबीसी वर्ग के हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।...
फोटो - http://v.duta.us/CRoygQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/hRnEfQAA