[jaipur] - कांग्रेस में शामिल होने के बाद आया मानवेंद्र सिंह का बयान, गहलोत की बताई अहम भूमिका
जयपुर ।
चुनावों के नजदीक आते आते प्रदेश में सरगर्मियां तेज होती जा रही है। राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने हाल ही में बडा बयान दिया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र कर्नल मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस में शामिल होने के बाद बयान दिया कि वे किसी भी तरह की सौदेबाजी कर के कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद सबसे पहले विधानसभा चुनाव पर फोकस करेंगे और फिर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेंगे। वहीं राहुल गांधी ने मानवेंद्र के पार्टी में शामिल होने पर बधाई भी दी। साथ ही कांग्रेस में सिंह के शामिल होने में गहलोत की अहम भूमिका बताई जा रही है।...
फोटो - http://v.duta.us/AeK3TgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/EW7jegAA