[jaipur] - खुशखबर! Petrol—Diesel की कीमतों में गिरावट, जान लें आज कितने रहेंगे दाम
जयपुर। पेट्रोलियम कंपनियां डायनामिक प्राइसिंग की आड़ में किस तरह से लोगों को लूट रही है। इसकी बानगी देखने को मिली है आज कम की गई पेट्रोल—डीजल की कीमतों में। पेट्रोलियम कंपनियों ने डायनामिक प्राइसिंग के तहत आखिरी बार 13 अगस्त को पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटाए थे। 13 अगस्त को पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया था। पेट्रोलियम कंपनियां 13 अगस्त से आज तक पेट्रोल की कीमत 5 रूपए 48 पैसे और डीजल 6 रूपए 86 पैसे प्रति लीटर महंगा कर चुकी हैं।
आज Petrol के दाम 21 पैसे और Diesel के 11 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं। आज जयपुर में पेट्रोल 83 रूपए 07 पैसे प्रति लीटर और डीजल 77 रूपए 90 पैसे प्रति लीटर है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82 रूपए 62 पैसे और डीजल 75 रूपए 56 पैसे प्रति लीटर है।...
फोटो - http://v.duta.us/gkQg7gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/juIcqAAA