[jaipur] - भाजपा के चुनावी मंथन का दूसरा चरण 20 अक्टूबर से
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी का राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मंथन का दूसरा चरण 20 से 22 अक्टूबर तक तीन दिन जयपुर में चलेगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने बताया कि रणकपुर में चुनावी मंथन में हुआ। अब द्वितीय चरण में मंथन जयपुर में दिल्ली रोड स्थित सनराइज रेस्टोरेंट में होगा। इसमें जयपुर, भरतपुर तथा अजमेर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों को लेकर चर्चा होगी। इस मंथन में इन तीनों संभागों की 98 विधानसभा क्षेत्रों को लेकर मंथन होगा। उन्होंने कहा कि टिकट का अंतिम निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। गौरतलब है कि सनराइज रेस्टोरेंट झारखंड विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर चर्चा में रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/rZl-PgAA