[jaipur] - हत्या के बाद दस दिन तक बाजरे के खेत में छुपा रहा आरोपी
सीकर.
फतेहपुर के शहर कोतवाल मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रकाश की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहा आखिरी आरोपी भी बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने २० हजार के इनामी बदमाश ओमप्रकाश उर्फ ओपी को गिरफ्तार कर लिया। जलालसर निवासी ओमप्रकाश पिछले 10 दिन से खुद के गांव के आस पास ही खेतों में बाजरे की फसल के बीच छिपा हुआ था। बुधवार को पुलिस को इसकी भनक लग गई और उसे दबोच लिया। ओपी के बारे में बुधवार को सीकर पुलिस को सूचना मिली कि वह इलाके से बाहर गया ही नहीं है। अपने गांव के खेतों में ही छिपा हुआ हो सकता है। इस पर पुलिस टीम ने उसके गांव के ही खेतों में दबिश दी। खेत में आरोपी बाजरे की फसल के बीच बैठा हुआ मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।...
फोटो - http://v.duta.us/5HWh4gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/6BlqKQAA