[jammu] - युवक की मौत की निषपक्ष जांच करे पुलिस।
रियासी। लगभग तेरह दिन पहले दसानु गांव की बावली में मिले युवक रधुराम के शव को लेकर उसके परिजनों ने पुलिस से निषपक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। मृतक युवक के परिजनों ने कहा कि रधुराम चार अक्तूबर रात को घर नही लौटा था। पांच अक्तूबर को जिस प्रकार से उसका शव बावली मिला वह काफी संदिग्ध लगता है। क्योंकि बावली इतनी गहरी नहीं है जिसमें गिरने के बाद किसी की मौत हो जाए। इसके अलावा शव सीधा पानी में पड़ा था। मृतक के परिजनों ने कहा कि उनको संदेह है कि रधुराम को किसी दूसरे स्थान पर मार कर बाद में उसके शव को बावली में फेंका गया। परिजनों ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि वह इस की जांच करे। ब्यूरो...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/K6e3hgAA