[jammu-and-kashmir] - श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड दागने वाला ग्यारहवी कक्षा का छात्र गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार को पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीनगर : पुलिस ने बुधवार को पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आतंकी ग्यारहवी कक्षा का छात्र है और दो सप्ताह पूर्व ही अपनी पढ़ाई को छोडक़र आतंकी रैंकों में भर्ती हो गया था। नार्थ कश्मीर के पट्टन में इसने बीते कल पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें डीएसपी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। आतंकी की पहचान फैजन मजीद भट्ट के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी ने बुधवार को बारामूला में पट्टन नाके पर एक कार को रोका तो उसमें सवार तीन आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में डीएसपी जफर मेहदी और उनके दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने आतंकियों का पीछा किया तो फैजन को पकडऩे में कामयाबी हासिल हो गई। पुलिस के अनुसार फैजन त्राल का रहने वाला है। वहीं शौकत अहमद भट्ट नाम का आतंकी मौके से भागने में कामयाब हो गया। शौकत आज मुठभेड़ में मारा गया।
फोटो - http://v.duta.us/oPTfdgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BxT27gAA