[jamshedpur] - ट्रैफिक कॉलोनी में तीन लाख के जेवर की चोरी
जमशेदपुर : बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, क्वार्टर नंबर 4/30/2 में रहने वाले रेलकर्मी विनय कुमार के घर से दिन-दहाड़े चोर तीन लाख के जेवर ले उड़े. घटना बुधवार सुबह सवा दस से सवा ग्यारह बजे के बीच की है. घटना के समय विनय कुमार अपनी पत्नी के साथ पूजा पंडाल में पुष्पांजलि देने गये थे. घर में 11 साल का बेटा विनीत कुमार टीवी देख रहा था.
चाेरी की भनक तक टीवी देख रहे बेटे को नहीं लगी. विनय कुमार के बयान पर बागबेड़ा थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया है. चोर घर से सोने का हार, जिउतिया, अंगूठी, चेन, बच्चों की पायल समेत तीन लाख के जेवर ले गये है. बागबेड़ा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच की....
फोटो - http://v.duta.us/H1TAHQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/X_upxwAA