[janjgir-champa] - बंदियों ने खोली जेल की पोल, कहा खाना ठीक नहीं मिलता है साहेब, इलाज भी भगवान भरोसे...
जांजगीर-चांपा। जिला जेल के बंदियों ने जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए यह आरोप लगाया है कि उन्हें बढिय़ा खाना नहीं मिलता है। इलाज के नाम पर भी कोताही बरती जाती है। बंदियों ने यह खुलासा प्राधिकरण की अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के पदाधिकारी राजेश श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश, कलेक्टर नीरज बनसोड, एसपी नीतू कमल, सीजेएम उदयलक्ष्मी सिंह परमार के जिला जेल के औचक निरीक्षण के दौरान कही। अधिकारियों के निरीक्षण में भी यह बातें सामने आई है। बंदियों की इस शिकायत को दूर करने कमेटी के आला अधिकारियों ने संबंधित अधिकारी को इस दिशा में उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है।...
फोटो - http://v.duta.us/lJ0WCwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/GH0VAQAA