[jhansi] - प्रीमियम पार्किंग; 118 नहीं एक घंटे के देने होंगे सिर्फ 30 रुपये
रेलवे स्टेशन पर प्रीमियम पार्किंग के अव्यवहारिक किराए को लेकर अगस्त में चलाई गई ‘अमर उजाला’ की मुहिम रंग लाई है। रेलवे प्रशासन ने दरों में बदलाव कर दिया गया है। नई दरों के हिसाब से चार पहिया चालकों को एक घंटे के 118 रुपये की जगह 30 रुपये ही देने होेंगे। दो घंटे के 50 रुपये और फिर हर घंटे के 100 रुपये देने होंगे। हालांकि, नई व्यवस्था में शुरूआती 20 मिनट के किराए की छूट खत्म कर दी गई है। नई दरों का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए लेखा विभाग भेजा गया है। नए टेंडर होने पर दरें लागू हो जाएंगी।...
फोटो - http://v.duta.us/fUYFYAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/K-OytQAA