[jodhpur] - नई सडक़ पर मल्टी स्टोरी पार्र्किंग के लिए बनी सहमति, नए सिरे से तैयार होगी डिजाइन
अभिषेक बिस्सा
जोधपुर. नई सडक़ स्थित नगर निगम व पुलिस कंट्रोल रूम की जमीन पर निगम की ओर से बनाए जाने वाली मल्टी स्टोरी पार्र्किंग का विवाद अब सुलझ गया है। दो दिन पूर्व जयपुर सचिवालय में निगम व गृह विभाग के अधिकारियों की मीटिंग हुई। जिसमें मल्टी स्टोरी पार्र्किंग निर्माण की सहमति बन गईं।
वहीं राज्य सरकार ने रिडकोर को 45 दिन में री डिजाइन प्लान बनाने को कहा है। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में स्थित कार्यालय निर्माण होने तक अन्यत्र शिफ्ट होंगे।
राज्य के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने मंगलवार को जयपुर सचिवालय में निगम व पुलिस आयुक्त सहित कई महकमों की बैठक ली। बैठक में मल्टी स्टोरी पार्र्किंग निर्माण की स्वीकृति देने और यहीं पुलिस के कार्यालय बनाए जाने पर निर्णय किया।...
फोटो - http://v.duta.us/72BD8gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/S0_tVQAA