[jodhpur] - होमगार्ड की सतर्कता से पकड़े गए दो चोर
जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत मदरेणा कॉलोनी में मंगलवार देर रात सो रहे दंपति को कमरे में बंद कर चोरी करने वाले दो चोर होमगार्ड की सतर्कता से पकड़े गए।
पुलिस ने बुधवार को मकान मलिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर दोनों चोर को हिरासत में ले लिया। इन चोरों ने महज 3 दिन में करीब 10 मकान में सेंध लगा लाखों की नकदी व आभूषण चुरा लिए थे।
कृषि मंडी में होमगार्ड इंचार्ज राजूसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मदरेणा कॉलोनी में गत तीन दिन में चोरी की 10 से ज्यादा वारदात होने के बाद होमगाड्र्स को मंडी के आस पास के क्षेत्रों में गश्त लगाने को कहा था।...
फोटो - http://v.duta.us/WPGt4gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NpVCPgAA