[kaithal] - जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही
रात भर तड़पती रही गर्भवती, सुबह परिजनों ने डीसी कैंपस कार्यालय में किया फोन, इसके बाद ऑपरेशन से हुआ बच्चा
जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही
कैथल। जिला अस्पताल में मरीजों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार की रात एक गर्भवती महिला पूरी रात तड़पती रही। सुबह उसके साथ गई महिला को जब जच्चा-बच्चा की जान को खतरा महसूस हुआ तो उसने परिजनों को फोन पर सूचित किया। परिजनों ने डीसी कैंपस कार्यालय में फोन किया। इसके बाद चिकित्सीय स्टाफ हरकत में आया और बच्चे का सुबह ऑपरेशन के माध्यम से जन्म हुआ। दिन में परिजनों ने सीएम विंडो सहित सीएम व स्वास्थ्य मंत्री को मामले की शिकायत भेजी है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/nyX3VwAA