[kaithal] - बस अड्डे पर उमड़ी युवाओं की भीड़, रोडवेज में भर्ती होने की आस
भर्ती की आस में बस अड्डे पर उमड़े युवा
कैथल। हरियाणा रोडवेज की हड़ताल के बीच सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग के तहत नई भर्ती की उम्मीद में बुधवार रात्रि भारी संख्या में युवा नए बस अड्डे पर पहुंच गए। अपने ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात लिए युवा यहां सरकार के किसी भी आदेश के इंतजार में हैं। विदित रहे कि सरकार ने कर्मचारी आंदोलन पर सख्ती बरतते हुए कर्मचारियों को हिरासत में लेकर एस्मा के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद कहीं सूचना मिली कि सरकार नई भर्ती कर सकती है तो युवा गांवों व शहर से अपने कागजात लेकर बस अड्डे पर पहुंच गए। इस संबंध में जीएम रोडवेज रामकुमार का कहना है कि सरकार से भर्ती संबंधी में कोई आदेश नहीं आए हैं। युवा आए हैं तो बाहर कोई भी आ सकता है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/25psQwAA