[kannauj] - पिछड़ा वर्ग के लिए बनें अलग मंत्रालय : अनुप्रिया
कन्नौज। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पिछड़े वर्ग के लिए अलग मंत्रालय बनाने और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के बंगरौली हवाई अड्डे का नाम डा. सोनेलाल पटेल करने की मांग उठाई। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि 2021 में पिछड़ा वर्ग की जनगणना अलग से की जाएगी।
अनुप्रिया पटेल बुधवार को पिता और अपना दल के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल के पैतृक गांव बगुलिहाई जाते समय कुछ देर कन्नौज में रुकीं थीं। यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अल्पसंख्यक और जनजाति कार्य मंत्रालय की तरह पिछड़ा वर्ग के लिए मंत्रालय बनना चाहिए। मंत्रालय बनने से पिछड़ों के लिए बनी योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन हो सकेगा। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कहा कि सरकार इसे नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है। आयुष्मान योजना में धांधली के सवाल पर कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी। कहा कि लोकसभा चुनाव में सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XNm0qwAA