[kannauj] - बसपा मंडल जोन इंचार्ज की बहन ने जहर खाकर दी जान
यूपी के कन्नौज में दहेज उत्पीड़न से परेशान बसपा के कानपुर मंडल जोन इंचार्ज अमित जाटव की बहन प्रियंका ने बुधवार को मायके में जहर खाकर जान दे दी। इसी साल 25 मई को उसकी शादी हुई थी और आठ अक्तूबर को मायके आ गई थी। अमित ने पति, सास और जेठ पर आत्महत्या के लिए प्रेरित का गुरसहागंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
बसपा नेता अमित जाटव गांव इस्माइलपुर के निवासी हैं। बहन प्रियंका की शादी फर्रुखाबाद जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र के मीरा दरवाजा निवासी अमित कुमार के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद दो लाख रुपये और जेवर की मांग को लेकर पति, सास मुन्नी देवी व जेठ विनोद कुमार प्रियंका को परेशान करने लगे थे। कई बार समझाया लेकिन नहीं माने। आठ अक्तूबर को बहनोई ने फोन कर कहा कि प्रियंका को ले जाओ और जब तक दहेज की मांग पूरी नहीं हो जाती, ससुराल मत भेजना।...
फोटो - http://v.duta.us/DhVhvQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/pm6KrwAA