[kanpur] - ट्रक की टक्कर से बाइक पर जा गिरी टेंपो, 16 यात्री घायल, 4 गंभीर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में सौरिख रोड पर ललकापुर गांव के पास सवारियों से भरा टेंपो मोटरसाइकिल से टकराने के बाद पलट गया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों समेत 16 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से चार गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया। वहीं, हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से भाग निकला।
छिबरामऊ- सौरिख रोड पर गुरुवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से यात्रियों से भरा एक टेंपो सामने जा रही मोटर साइकिल से टकराकर पलट गया। टेंपो पलटने से बाइक सवार चिंकी पुत्र रामबरन और शांतनु पुत्र नन्हे निवासी कनकली, नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद घायल हो गए। वहीं टेंपो सवार खोजीपुर गांव निवासी सरबरी बेगम (55) पत्नी इसरार, शहनाज बेगम (45) पत्नी इकरार, अवैश (5) पुत्र कासिम, जुनैद (4) पुत्र इकरार, गुलफशा (19) पत्नी रिजवान, आमना बेगम पत्नी सगीर खां, अतरौली गांव की सोनाली पुत्री महेश, राखी (14) पुत्री सतीश वर्मा, वर्षा पुत्री सर्वेश, मंशा पुत्री राकेश, डिंपल पुत्री राकेश, रिमझिम पुत्री राकेश कुमार, लता पत्नी राकेश और लक्ष्मी पुत्री राकेश गंभीर रूप से घायल हो गईं।...
फोटो - http://v.duta.us/kbPoJwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/b_GGNwAA