[kanpur] - होश उड़ा देगा 'ई टिकट के अवैध कारोबार का ये खुलासा', जरूर जानिए 'लॉगइन का कालाखेल'
कानपुर: त्योहारी सीजन में रेल टिकटों का अवैध कारोबार कर रहे ट्रैवेल्स एजेंसी पर छापा मारकर दो एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से पहले बुक हो चुके और अगली तारीखों की यात्रा वाले करीब 1275 टिकट बरामद हुए हैं। इनकी कीमत करीब 28,91,610 रुपये है। इसके अलावा आरपीएफ ने सिटी साइड में रेल आरक्षण केंद्र के बाहर से एक दलाल गिरफ्तार किया है।
बिरहाना रोड की माहेश्वरी ट्रैवेल्स पर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की। यहां से हटिया का दिलीप शुक्ला और रेलबाजार का ट्रैवेल्स एजेंसी का मालिक निरूपम राठी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से अग्रिम तिथियों के अलग अलग श्रेणियों के 13 अवैध ई रेल टिकट (10 सामान्य और तीन तत्काल) और 18 अलग अलग आईडी बरामद हुई हैं। इनकी कीमत करीब 70,837 रुपये है। ये लोग आईआरसीटीसी की लॉगइन की सुविधा से बने टिकटों का कामर्शियल इस्तेमाल कर रहे थे।...
फोटो - http://v.duta.us/R2JPiQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/wVFO5gAA