[kaushambi] - जगतजननी को हर ले गया लंकेश
जगतजननी को हर ले गया लंकेश
दारानगर की रामलीला में हुआ सीताहरण का मंचन
कड़ा। दारानगर की ऐतिहासिक रामलीला में बुधवार को सीता हरण का मंचन कलाकारों ने किया। दारानगर गांव के ब्राम्हण मोहल्ले में हुई लीला को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा आस-पास के कई गांवों के दर्शक मौजूद रहे।
मंचन में रावण ब्राह्मण के वेष में पंचवटी स्थित कुटिया में पहुंचा। राम व लक्ष्मण को देख उसने सीता हरण में मामा मारीच की मदद ली। मारीच स्वर्ण हिरण बनकर कुटिया के इर्द-गिर्द घूमने लगा। इस पर सीता ने भगवान राम से उसकी मृगछाला लाने को कहा। अर्धांगिनी का इशारा देख भगवान राम धनुष-बाण लेकर हिरन का पीछा करते हुए सुदूर जंगल में पहुंच गए। उन्होंने जैसे ही हिरण को बाण मारा वह लक्ष्मण-लक्ष्मण कहकर धराशाई हो गया। यह आवाज सीता के कानों में पहुंची तो उन्हें लगा कि जंगल में कोई विपत्ति आन पड़ी है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-T-CgwAA